एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों संग की अपराध की समीक्षा, कहा
Advertisement
नक्सलवाद व अपराध रोकने के लिये उठायें कड़े कदम
एसपी ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों संग की अपराध की समीक्षा, कहा दुमका : जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बुधवार को समाहरणालय में अपराध समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने दुमका जिले में नक्सलवाद और अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने चलाये […]
दुमका : जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बुधवार को समाहरणालय में अपराध समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्होंने दुमका जिले में नक्सलवाद और अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को कठोर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने चलाये जा रहे अभियानों और मिली सफलता की जानकारी ली तथा रणनीति के साथ उग्रवाद-अपराध पर नियंत्रण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत सामाजिक कार्य हों.
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को समाज में जागरूकता लाने, पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण कराने तथा स्वच्छता अभियान चलाने के साथ-साथ युवाओं के क्षमता संवर्द्धन के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना यह सुनिश्चित करें कि उनके इलाके में किसी तरह की आपराधिक घटना न हो.
उसे रोकने की हर कोशिश हो. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने व गश्त व चौकसी बरतने पर भी जोर दिया. बैठक में एएसपी अभियान इमानुएल बास्की, पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह व रौशन गुड़िया, दुमका नगर के पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी, मुफस्सिल थाना के वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शिकारीपाड़ा के अजय केशरी, काठीकुंड के अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, पूनम टोप्पो, महेश्वर प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.
पुलिस पदाधिकारियों संग अपराध समीक्षा बैठक करते प्रभारी एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement