महगामा : महगामा जदयू प्रखंड इकाई की ओर से प्रखंड में हो रहे पोषण सखी बहाली में अनियमितता का आरोप लगाया है. इसको लेकर ऊर्जानगर में बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता नेता मो हारूण रशीद ने की. उन्होंने बताया कि पोषण सखी के बहाली में जानबुझ कर मदरसा व संस्कृत बोर्ड के डिग्री धारियो को वंचित रखा गया है.
इससे अल्पसंख्यक व संस्कृत बोर्ड डिग्री धारियों में अाक्रोश है. पोषण सखी की बहाली के नाम पर नजायज रकम वसूली की जा रही है. बताया कि सही अभ्यर्थियों का चयन नहीं किया गया है. मेधा सूची में भारी अनियमितता बरती गयी है. प्रखंड मुख्यालय में पोषण सखी के मामले को लेकर बंद कमरे में सुनवाई की जा रही है. हारूण रशीद ने कहा कि उपायुक्त से इस बात की शिकायत करेंगे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विकास यादव, रंजीत कुमार सिंह, मो इश्तियाक अंसारी, मो फारूख, राजेश कुमार आदि थे.