रानीश्वर : प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली उपभोक्ताओं को नियमित बिजली बिल नहीं मिल रहा है़ इससे उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रह जाता है़ बता दें अप्रैल माह से से विभाग की ओर से प्राइवेट लोगों के माध्यम से बिजली बिल का वितरण कराया जा रहा है. प्राइवेट बिल कलेक्शन करनेवालों को विभाग की ओर से वेतन भुगतान नहीं किये जाने से वे लोग बार-बार आंदोलन भी कर रहे हैं.
यहां विभिन्न गांवों में अलग अलग लोग बिजली बिल का वितरण करते हैं. कुछ लोग हड़ताल पर रहने की बात बता कर बिल वितरण नहीं कर रहे हैं. उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार सादीपुर व आसपास के गांवों के उपभोक्ताओं को दो महीने से बिजली बिल नहीं मिला है़