23 नवंबर तक किसानों की जन समस्याओं को जानेगी
Advertisement
किसान संघर्ष जत्था 13 को दुमका में करेगी आमसभा
23 नवंबर तक किसानों की जन समस्याओं को जानेगी भाजपा सरकार के विरोध में करेगा प्रचार दुमका : अखिल भारतीय किसान सभा के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत संघर्ष जत्था 13 नवंबर को दुमका पहुंचेगा. इसको लेकर आइटीआइ छात्रावास के सामने बैठक आयोजित की गयी. यहां 13 नवंबर को सभा करने का ऐलान भी किया तथा […]
भाजपा सरकार के विरोध में करेगा प्रचार
दुमका : अखिल भारतीय किसान सभा के देशव्यापी कार्यक्रम के तहत संघर्ष जत्था 13 नवंबर को दुमका पहुंचेगा. इसको लेकर आइटीआइ छात्रावास के सामने बैठक आयोजित की गयी. यहां 13 नवंबर को सभा करने का ऐलान भी किया तथा संघर्ष जत्थे के स्वागत के लिए स्वागत समिति भी गठित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एहतेशाम अहमद ने की. उन्होंने कहा कि इस संघर्ष जत्थे का नेतृत्व किसान सभा के अखिल भारतीय महासचिव हन्नान मुल्ला एवं सांसद जितेन चौधरी करेंगे. यात्रा केरल, तमिलनाडु, कश्मीर एवं पश्चिम बंगाल से निकलेगी, जो पूरे देश में 23 नवंबर तक किसानों की जन समस्याओं से अवगत होने तथा भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जन-जन तक संदेश पहुंचाने का काम करेगी.
स्वागत समिति में एहतेशाम अहमद को चेयरमैन, देवीसिंह पहाड़िया को सचिव, सुभाष हेंब्रम व मनोहर गृही को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि विरंची मोहली, मो मोईन अंसारी व महाश्वेता देवी को संयुक्त सचिव बनाया गया. बैठक में सादमुनी देवी, राजन मुर्मू, बटेश कुमार सिंह, छोटू सिंह, मंसूर अंसारी, देवनारायण सिंह, रोहित भंडारी, कांदन सिंह, प्रियसेन सोरेन आदि उपस्थित थे.
बैठक करते एहतेशाम अहमद व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement