बासुकिनाथ : बीबीसी क्लब बदरामपुर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश मंडल ने बदरामपुर खेल मैदान में किया. अवसर पर जिप सदस्य श्री मंडल ने कहा कि इस तरह के खेल प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतियोगिता की भावना उत्पन्न होती है.
आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल में भी करियर की असीम संभावनाएं हैं. उदघाटन मैच झिंगमोड़ पुराना चक एवं दारवे जयपुर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. जिसमें दारवे जयपुर फुटबॉल टीम विजेता बनी. इस प्रतियोगिता में ए टीम में 16 एवं बी टीम में 16 कुल 32 टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रथम दिन के खेल में आठ टीम विजयी रही.
विजेता टीम क्रमश: दारवे जयपुर, कड़बिंधा, गाादीझोप, कुकुरकट्टा टीम, भनकडीह टीम, झावाडीह तथा मुंडा सरैयाके टीम प्रतियोगिता में विजेता रही. प्रतियोगिता के सफल संचालन में बीबीसी क्लब बदरामपुर के अध्यक्ष चंदर सोरेन, सचिव संजय टुडू, उपाध्यक्ष धरमलाल मुर्मू, कोषाध्यक्ष मिस्त्री बास्की एवं श्यामलाल बास्की का सराहनीय योगदान रहा.