शिकारीपाड़ा : थाना क्षेत्र मे बरमसिया-रघुनाथपुर पथ पर भालपहाड़ी के पास गुरुवार को एक बाइक व एक वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनकी पहचान भालकी के दिलीप हेम्ब्रम व भालपहाड़ी के साइमन बेसरा के रूप में करते हुए ग्रामीणों ने मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम मे 20 वर्षीय दिलीप हेम्ब्रम की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया है.
दूसरे युवक साइमन बेसरा को मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल से गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया है. मृतक के बड़े भाई लुखिया हेम्ब्रम ने पुलिस को बताया कि 20 अक्तूबर को दिलीप हेम्ब्रम अपने साथी के साथ रामपुर मेला देखने बाइक से गया था. वापस आने के क्रम में भालपहाड़ी जंगल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में एक की मौत हो गयी. थाना में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध कांड संख्या 115/16 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.