दुमका: पारा शिक्षक ज्योति कुमार को ग्राम शिक्षा समिति ने कार्यमुक्त कर दिया है. ज्योति कुमार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरकुटिया के पारा शिक्षक थे और प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सचिव का भी दायित्व संभाल रहे थे. गंभीर आरोपों, सरकारी सेवक के प्रतिकूल आचरण एवं अकर्मण्यता के कारण डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने विद्यालय प्रबंधन समिति अथवा ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से तत्काल संविदा समाप्त करने का आदेश पिछले महीने ही जारी किया था.
इस आदेश के बाद वहां के प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी-सह-समन्वयक प्रखंड संसाधन केन्द्र रामगढ़ ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को यह सूचना दी है कि पारा शिक्षक ज्योति कुमार को ग्राम शिक्षा समिति/विद्यालय प्रबंधन समित्ति एवं अभिभावकों के द्वारा कार्यमुक्त कर दिया है. विद्यालय प्रबंधन समित्ति एवं अभिभावकों की बैठक ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में की गयी थी, जिसमें उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.