दुमका में आयोजित हुई जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी
दुमका : इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत जिलास्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मंगलवार को जिला स्कूल सभागार में किया गया, जिसमें बाल विज्ञानियों ने बेहतरीन मॉडल से सबको प्रभावित किया. इसमें देवघर जिले के दो छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए हुआ. चयनित छात्र निखिल कुमार एमएलजी उवि मधुपुर (इलेक्ट्रो पब्ल्कि टायलेट), उदित कुमार पाण्डेय उवि रोहिणी देवघर (जल संरक्षण व उपयोग) हैं.
क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम सत्र का उदघाटन उप विकास आयुक्त चितंरजन कुमार, क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक अशोक शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय व सचिव साइंस फार सोसाइटी डाॅ शंकर पंजियारा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चे छोटे-छोटे चीजों में दिमाग लगायें उससे संबंधित मॉडल बनाकर प्रदर्शनी में लायें. खतरनाक जगहों पर काम हम रोबोट से करायें, इससे लोगों की जान बच सकती है. उपविकास आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि विज्ञान का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है.