मसलिया : मसलिया प्रखंड के 97 डीलरों को बायोमीट्रिक ई पोस डिवाइस रविवार को उपलब्ध कराया गया. इसके बेहतर ढंग से उपयोग को लेकर जन वितरकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया़ अक्तूबर महीने से सभी जन वितरक दुकानदार बायोमीट्रिक डिवाइस के जरिये ही अनाज का वितरण सुनिश्चित करायेंगे.
बायोमीट्रिक्स सिस्टम से जुड़े रहने की वजह से राशन वितरण के दिन डीलर को मौजूद रहना होगा. साथ ही उपभोक्ता को भी मौजूद रहना होगा, जिनके नाम से राशन कार्ड बने हैं. प्रशिक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, बीडीओ चन्द्रजीत सिंह व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे़