हंसडीहा : हंसडीहा के साथ आस पास क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ता बिजली की लगातार आंखमिचौनी के खेल से परेशान है़ सप्ताह भर से पावर ग्रीड से बिजली कम मिलने के बाद इधर लगातार तीन दिनों से क्षेत्र में बिजली नही के बराबर उपलब्ध हुई पावर ग्रीड महारो से पावर स्टेशन सरैयाहाट 33 केवी में निरंतर फाॅल्ट से ही स्थिति बदत्तर बनी हुई है़
ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष सावन पूर्व पचीस से तीस हजार एवं उससे भी अधिक लाइन मेंटेनेंस के नाम पर सरकारी रूपये को खर्च किया जाता है़ जो सिर्फ सावन माह तक ही किसी तरह बाबा बासुकीनाथ की कृपा पर स्थिरता से बिजली रह पाती है़ क्षेत्र में बिजली नहीं रहने से शुद्ध पेय जल की समस्या के साथ साथ बिजली से कार्य करने वाले करोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड रहा है़ वहीं आम उपभोक्ता रात्रि में रोशनी नहीं मिलने के अलावे भीषण गर्मी में लोगों का जीना बेहाल है़ संबंध में सहायक अभियंता का कहना है कि वर्षा होने के दौरान ठनका से केबल एवं इन्सुलेटर के पंचर होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है़