25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार पूंजीपतियों के हाथ का खिलौना

प्रदर्शन . एसपीटी एक्ट में संशोधन व राशन कार्ड वितरण में अनियमितता को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना, कहा दुमका : एसपीटी एक्ट में संशोधन और राशन कार्ड वितरण में कथित अनियमितता को लेकर दुमका प्रखंड परिसर में कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष नोवेल हांसदा की अध्यक्षता में किया. मौके पर […]

प्रदर्शन . एसपीटी एक्ट में संशोधन व राशन कार्ड वितरण में अनियमितता को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना, कहा

दुमका : एसपीटी एक्ट में संशोधन और राशन कार्ड वितरण में कथित अनियमितता को लेकर दुमका प्रखंड परिसर में कांग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रखंड अध्यक्ष नोवेल हांसदा की अध्यक्षता में किया. मौके पर जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के हाथों खिलौना बन चुकी है. पहले केन्द्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल लाने का प्रयास किया गया और अब राज्य सरकार एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहां के मूलवासी को सड़क पर लाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रखंड कर्मियों की मिलीभगत से राशन कार्ड वितरण में व्यापक अनियमितता बरती गई है. गांव में वास्तविक जरूरतमंद लोग आज भी इस योजना के लाभ से वंचित है.
मनोज अबष्ट ने कहा कि दुमका प्रखंड में जनसमस्याओं का अंबार है. वृद्धापेंशन से लेकर मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं में बिचौलिया हावी है. जिला महासचिव महेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि यहां के गरीबों को दो वक्त की रोटी के लिए आज भी पलायन करना पड़ रहा है. तमाम गरीबों के कल्याणकारी योजनाएं पदाधिकारी के जेब में समा गयी है. सागेन सोरेन ने कहा कि जनता जुमलेबाज सरकार के चंगुल में नही फंसने वाली है. धरना प्रदर्शन में प्रेम कुमार साह, बारिश मुर्मू, मार्शल मरांडी, स्टीफन मरांडी, तोबियस मुर्मू, बसंती हेंब्रम, वसंती हेंब्रम, मीनू मरांडी, प्रमिला मरांडी, फिलीप मरांडी, युवा कांग्रेस के संजीत सिंह, शहरोज शेख, एमानुएल सोरेन, भगवान मुर्मू आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें