18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों की योजनाओं के फैसले पर संघ में हर्ष

विकलांग जन कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन दुमका : विकलांग जन कल्याण संघ की मासिक बैठक सदर अस्पताल प्रांगण में लखपति माल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से सरकार की दिव्यांगों को लेकर बनायी गयी नीति तथा लिये गये बड़े व अहम फैसले का स्वागत किया गया. 18 साल से अधिक […]

विकलांग जन कल्याण संघ की मासिक बैठक का आयोजन

दुमका : विकलांग जन कल्याण संघ की मासिक बैठक सदर अस्पताल प्रांगण में लखपति माल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य रूप से सरकार की दिव्यांगों को लेकर बनायी गयी नीति तथा लिये गये बड़े व अहम फैसले का स्वागत किया गया. 18 साल से अधिक उम्र के दिव्यांग, जिनका नाम बीपीएल सूची में है, उन्हें इंदिरा आवास एवं जिनका नाम बीपीएल सूची में नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने तथा 80 प्रतिशत दिव्यांगता वालों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल देने की घोषणा का स्वागत किया गया.
साथ ही साथ सरकारी विभागों में 2010 से 2016 तक की गयीं तमाम नियुक्तियों पर बैक लॉग को देखते हुए 3 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्रदान करने के फैसले पर भी खुशी जतायी गयी. लखपति माल ने मंद बुद्धि, मूकबधिर आदि का प्रमाण पत्र दुमका में बनाये जाने की सुविधा प्रारंभ करने के लिए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,
समाज कल्याण मंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्य नि:शक्तता आयुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही. दिल्ली से आयी दीप्लानी अपर्ता रने इस क्षेत्र के दिव्यांगों की स्थिति की जानकारी ली. बैठक में नवभारत जागृति केंद्र के सहायक परियोजना पदाधिकारी कुमार राजन, प्रखंड समन्वयक विष्णुदेव प्रसाद सिंह, रीता कुमारी, हेमंत मंडल, चंदर दास, राकेश कुमार, संजीत कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शिव कुमार, सुनीता हांसदा, रविलाल, रामानंद राय, बाबूराम मंडल, शीला कुमारी, झूमा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें