रामगढ़ : रामगढ़ प्रखंड के धोवा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम सोरेन के साथ कथित तौर पर थाना प्रभारी द्वारा किये गये नोकझोक के विरोध में जन प्रतिनिधियों में रोष है. बताया जा रहा है कि सोमवार को रामगढ़ थाना प्रभारी मनोज राय द्वारा जोगिया गांव में किसी पंचायती के लिए थाना परिसर में पहुंचे मुखिया प्रेम सोरेन के साथ नोकझोक हो गयी.
मुखिया प्रेम सोरेन ने दरोगा द्वारा कथित अभ्रद व्यवहार करने के इस मामले में मुखिया आवास में धोवा पंचायत के पंचायत सदस्य जयप्रकाश अग्रवाल, विकधर मंडल तथा ग्रामीणों की बैठक हुई तथा मंगलवार को रामगढ़ बाजार बंद रखने का आह्वान करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि थाना प्रभारी द्वारा जन प्रतिनिधि को अपमान करने के मामले में एसपी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.