शिकारीपाड़ा : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता को लेकर बांकीजोर पंचायत मुख्यालय के मैदान में एक बैठक पूर्व मुखिया मिथुस्लाॅक हांसदा की अध्यक्षता में की गई. जिसमें फुटबाॅल व समापन समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. समिति के अध्यक्ष श्री हांसदा ने बताया
कि इस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग मे 16 व महिला वर्ग मे 8 टीमें भाग लेंगे. साथ ही आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. मौके पर परमेश्वर मुरमू, फिलिप टुडू, नौशाद अंसारी, नईमा अंसारी, सुकौल टुडू, लुखीराम हेंब्रम, मलिक मरांडी, वर्नावास मुरमू आदि उपस्थित थे