18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटला मियां हत्याकांड

मसलिया के मकरमपुर हाट में हुई थी दिनदहाड़े गला काट कर हत्या शीतपहाड़ी का रहने वाला कोटला मियां पेशे से था ठेकेदार दुमका कोर्ट : जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय वीरेंद्र प्रताप के न्यायालय ने मसलिया के मकरमपुर हाट में कोटला मियां नाम के एक ठेकेदार की गला काटकर हत्या कर दिये जाने के […]

मसलिया के मकरमपुर हाट में हुई थी दिनदहाड़े गला काट कर हत्या

शीतपहाड़ी का रहने वाला कोटला मियां पेशे से था ठेकेदार
दुमका कोर्ट : जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय वीरेंद्र प्रताप के न्यायालय ने मसलिया के मकरमपुर हाट में कोटला मियां नाम के एक ठेकेदार की गला काटकर हत्या कर दिये जाने के मामले में भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर प्रवील दा उर्फ सुखलाल को सिद्ध दोष करार दिया है. सत्रवाद संख्या 79/15 में सुनवाई के पश्चात अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए प्रवील दा को दोषी करार दिया. ज्ञात हो कि 09 जुलाई 2014 को दिन दहाड़े उसकी हत्या कर दी गयी थी. घटना के वक्त हाट में काफी भीड़-भाड़ थी, उसके बावजूद भी नक्सली उसकी हत्या कर निकल भागे थे.
घटना के पूरे 25 महीने बाद यानी 9 अगस्त 2016 को सजा के बिंदु पर सुनवाई करने के बाद उसे सजा सुनायी जायेगी. प्रवील दा को 21 अक्तूबर 2014 को गिरफ्तार किया गया था. वह मसलिया थाना कांड संख्या 45/14 में मुख्य आरोपित था. तत्कालीन मसलिया थाना प्रभारी फागुनी पासवान ने दिन दहाड़े कोटला मियां की सिर काटकर हत्या किये जाने के मामले को लेकर 10 जुलाई 2014 को भादवि की धारा 147, 148, 149, 326, 307, 302 व शस्त्र अधिनियम की धारा 27 एवं सीएलए एक्ट के तहत कंचन यादव, प्रवील दा, सहदेव राय, जोसेफ सोरेन,
नक्सल जोनल कमांडर…
दीपक देहरी, सोनू देहरी एवं 20-25 अज्ञात माओवादी उग्रवाद्रियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. क्रम में प्रवील दा के विरुद्ध 31 अप्रैल 2014 को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित हुआ था. जबकि अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखा गया था. न्यायालय में 12 गवाहों का परीक्षण हुआ. अभियोजन पक्ष की दलील व पर्याप्त साक्ष्य के मद्देनजर प्रवील दा को दोषी करार दिया गया.
भाकपा-माओवादी ने पोस्टरबाजी कर ली थी घटना की जिम्मेवारी
भाकपा माओवादी संगठन ने घटना के बाद पोस्टरबाजी कर कोटला मियां की हत्या की जिम्मेवारी ली थी. ये पोस्टर हिंदी और बांग्ला में कई जगहों पर चिपकाये गये थे. उसकी मौत का बदला लेने की मंशा रखने वालों को भी पोस्टर के जरिये चेताया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें