दुमका : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन दुमका में भवन निर्माण, सहकारिता तथा अल्प संख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे लिए काफी तकलीफें सहीं हैं और हमें आजादी दिलायी. देश इनके त्याग और बलिदान के सदा ऋणी रहेगा.
उन्होंने तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के दीघायरू व स्वस्थ जीवन की कामना की तथा कहा कि देश को आने वाले वर्षो में भी इन्हें सम्मानित करने का सौभाग्य मिलता रहे. मौके पर उन्होंने प्रियनाथ पांडेय, राधिका प्रसाद खवाड़े, सीताराम साह, देवी प्रसाद चौधरी, गिरजा केशरी देवी, पार्वती मोदी,सुदामा देवी, छुहारा देवी, दुलारी देवी, बालिका देवी, पुष्पा देवी, भूषणी देवी, रमणी मोहन झा ‘विमल’, नंद किशोर मांझी, युगल किशोर चौबे एवं गजाधर यादव सहित कुल 26 स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीसी हर्ष मंगला, एसपी निर्मल कुमार मिश्र, परियोजना पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इस अवसर पर कुछ स्वतंत्रता सेनानियों ने पेंशन बढ़ाने की मांग रखी.