दुमका : झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलॉइज फेडरेशन के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. जिसका नेतृत्व फेडरेशन के सचिव विजय कुमार ने किया. उन्होंने नगर परिषद प्रशासन द्वारा सफाई कमियों के हितों की अनदेखी किये जाने, उनके मामलों में संवेदनशीलता नहीं दिखाने तथा समस्याओं के निराकरण में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि नगर पर्षद लंबे समय से कार्यरत सफाई कर्मियों को नियमित नहीं कर रहा, जबकि अधिकांश पद खाली पड़े हुए हैं. श्री कुमार ने कहा कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन जारी रखेंगे. धरना कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सफाई कर्मियों द्वारा अपना ज्ञापन सौंपा गया. धरना कार्यक्रम में सुनीत हरि, उमेश हरि, विनोद हरि, राजेश हरि, गोबिंद हरि, अजय हरि, लक्ष्मी मेहतरानी, छाया मेहतरानी, गीता मेहरानी, सूरज हरि, पारो मेहतरानी आदि मौजूद थे.