निर्णय. माध्यमिक स्कूलों के प्राचार्यों के साथ डीइओ ने की बैठक, कहा
Advertisement
बच्चों को दें अतिरिक्त कक्षा
निर्णय. माध्यमिक स्कूलों के प्राचार्यों के साथ डीइओ ने की बैठक, कहा दुमका : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के परीक्षाफल में सुधार के लिए विभाग सजग दिख रही है. सभी विद्यालयों में मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्राएं बेहतर परिणाम प्राप्त करें, इसे लेकर विभाग ने अब बच्चों का विद्यालय अवधि […]
दुमका : जिले के माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था और बच्चों के परीक्षाफल में सुधार के लिए विभाग सजग दिख रही है. सभी विद्यालयों में मैट्रिक की परीक्षा में छात्र-छात्राएं बेहतर परिणाम प्राप्त करें, इसे लेकर विभाग ने अब बच्चों का विद्यालय अवधि से पहले और बाद में एक घंटे अतिरिक्त कक्षा लेने का निर्णय लिया है. डीइओ धर्मदेव राय ने इसे सुनिश्चित करने का निर्देश सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिया है.
श्री राय ने स्कूल अवधि से पहले सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और शाम में 4 बजे से 5 बजे तक बच्चों को गणित और विज्ञान विषय का अतिरिक्त कक्षा लेने की बात प्रधानाध्यापकों को कहा है. यह निर्देश उन्होंने बुधवार को प्लस टू जिला स्कूल में हुई सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक में दिया है.
जिसकी अध्यक्षता डीइओ श्री राय कर रहे थे. जिसमें उन्होंने प्रधानाध्यापकों को बेहतर परीक्षा परिणाम से लेकर स्कूल की साफ-सफाई के लिए भी महत्वूपर्ण दिशा निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने विद्यालयों में संचालित प्लस टू संकाय में पदस्थापित प्लस टू शाखा के शिक्षकों को माध्यमिक शाखा में भी पढ़ाने का निर्देश दिया.
बैठक में इसके लिए विद्यालयों में विज्ञान क्लब का गठन करने और सदस्य बनाने के साथ ही प्रयोगशाला में क्लब के सदस्यों द्वारा विज्ञान पर प्रयोग करा कर उसका प्रदर्शन करने पर चर्चा की गई. बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव आशीष कुमार साहा, प्रमंडलीय अध्यक्ष काशीनाथ महतो, प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने डीइओ को पुष्प गुच्छ प्रदान कर तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
बाॅयोमीट्रिक सिस्टम के पालन पर जोर
बैठक में श्री राय ने सभी विद्यालयों में उपस्थिति बनाने के लिए अनिवार्य रूप से बाॅयोमीट्रिक पद्धति का पालन का निर्देश दिया और विद्यालय में प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का संचालन नियमित रूप से करने, पोशाक, पुस्तक, कॉपी आदि स्कूल कीट से वंचित छात्राओं को इसके लिए आवंटित राशि से उनके बैंक खाते में 1550 रुपये उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है. वहीं जिन विद्यालय के शिक्षक, लिपिक, आदेशपाल का स्थानांतरण जिला स्थापना समिति द्वारा किया गया है, उन्हें अविलंब विरमन व योगदान सुनिश्चित करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement