रानीश्वर/जामा : रानीश्वर थाना पुलिस और जामा थाना पुलिस ने मंगलवार को छह व्यावसायिक वाहनों को जब्त किया है. रानीश्वर में एक और जामा में पांच वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी में तिरपाल से ढके एक ट्रक को रानीश्वर पुलिस ने जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार ट्रक पर खाद लदा हुआ होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक (डब्ल्यूबी 53 ए 8328) को थाना लाया है़
ट्रक पर क्या लदा है़ इसकी जांच की जा रही है़ समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था. इधर जामा में जिला परिवार पदाधिकारी दीपू कुमार ने पांच व्यावसायिक वाहनों को जब्त किया है. जिसमें दो बड़ा टेलर वाहन, दो गिट्टी लदा ट्रक और एक ट्रैक्टर शामिल है. श्री कुमार ने बताया कि कागजातों की कमी व अन्य वजहों से इन वाहनों को जब्त कर जामा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है़