15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दत्तक पुत्र को जमीन देने से इनकार

विवाद. मोड़े मांझी की बैठक में नहीं हो सका फैसला, 25. 5 बीघा जमीन हिस्सेदारी का मामला 101 बीघा जमीन के बंटवारे का मामला गहराया शासन प्रशासन के लोग रहे मौजूद रानीश्वर : प्रखंड के सालतोला पंचायत अंतर्गत दातनकाठी गांव में जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद के निबटारे के लिए शनिवार को मोड़े मांझी […]

विवाद. मोड़े मांझी की बैठक में नहीं हो सका फैसला, 25. 5 बीघा जमीन हिस्सेदारी का मामला

101 बीघा जमीन के बंटवारे का मामला गहराया
शासन प्रशासन के लोग रहे मौजूद
रानीश्वर : प्रखंड के सालतोला पंचायत अंतर्गत दातनकाठी गांव में जमीन विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद के निबटारे के लिए शनिवार को मोड़े मांझी की बैठक बुलायी गयी. लेकिन बैठक में अंतिम निर्णय नहीं हो सका़ बैठक में प्रतिपक्ष के लोग और ग्राम प्रधान मनु हेंब्रम बैठक में नहीं पहुंचे थे़ जानकारी के अनुसार 28 जून 2016 को ग्राम प्रधान मनु हेंब्रम दातनकाठी गांव में गांव के दोनों पक्षों के बीच 25 बिघा पांच कट्ठा जमीन को लेकर चल रहे विवाद के निबटारा को लेकर गांव में एक बैठक बुलायी थी़
बैठक में किसी प्रकार के मामलों का निष्पादन नहीं होने की वजह से 9 जुलाई को गांव में मोड़े मांझी की बैठक करने का निर्णय लिया गया़ शनिवार को निर्धारित तिथि में गांव के पास मोड़े मांझी की बैठक बुलायी गयी थी़ जानकारी के अनुसार दातनकाठी गांव में आनंद राय के नाम पर 101 बीघा जमीन था और उसके चार बेटे थे़ जिनमें से सबसे छोटे बेटे धनु राय को कोई पुत्र नहीं थे़ तब धनु राय ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के कालीचरण राय को दत्तक पुत्र बनाया था
और कालीचरण राय के नाम पर अपने हिस्से का 25 बीघा पांच कट्ठा जमीन कर दिया था़ अब आनंद राय के अन्य तीन बेटे के वंशजों ने दत्तक पुत्र कालीचरण राय को संपत्ति देने से इंकार करने लगे. जानकारी के अनुसार इस विवाद को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है़ प्रथम पक्ष के लोगों का कहना है कि कालीचरण दो नाम से जाने जाते हैं और वह रानीश्वर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आलगपाथर में शिक्षक भी हैं. जमीन विवाद को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें