रामगढ़ में मवेशी द्वारा फसल चरने का मामला तूल पकड़ा
Advertisement
युवक की पीट-पीटकर मार डाला
रामगढ़ में मवेशी द्वारा फसल चरने का मामला तूल पकड़ा हत्यारोपित दरबारी मरांडी फरार रामगढ़ : रामगढ़ में लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके मवेशी खेतों में उनका फसल चर गया था. मारपीट की यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा बी पंचायत अंतर्गत हड़वाडंगाल गांव की है. […]
हत्यारोपित दरबारी मरांडी फरार
रामगढ़ : रामगढ़ में लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके मवेशी खेतों में उनका फसल चर गया था. मारपीट की यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिलठा बी पंचायत अंतर्गत हड़वाडंगाल गांव की है. जहां मवेशी द्वारा फसल चर जाने के मामले को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की हत्या कर दी गयी. जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान इसी गांव के 35 वर्षीय बुधलाल मरांडी के रूप में हुई है.
मामले को लेकर मृतक के पिता कंकु मरांडी ने रामगढ़ थाना में कांड संख्या 47/16 में भादवि की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें उसने दरबारी मरांडी को नामजद अभियुक्त बनाया है. हालांकि घटना के बाद से ही हत्यारोपित दरबारी मरांडी फरार है और पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक दरबारी मरांडी का बैल बुधलाल मरांडी के खेत में घुस गया और फसल चरने लगा. जब बुधलाल अपने खेत में दरबारी मरांडी का मवेशी देखा,
तो उसने उसे बांध दिया. जब इसकी जानकारी दरबारी को हुई, तो दोनों के बीच बात बढ़ गयी और विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया और दोनों में जम कर मारपीट हुई. इसी बीच दरबारी ने बुधलाल के सिर पर एक डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए डाॅक्टर के पास ले गये, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
c
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement