23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लोगों ने किया रक्तदान

रिलायंस जियो के दफ्तर में रक्तदान शिविर रक्तदान करने वालों में एक महिला भी शामिल पूरे भारत में एक साथ 6 जुलाई को रक्तदान कैंप दुमका : रिलायंस जियो के स्थानीय कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के दुमका-गोड्डा प्रभारी शांतनु राय और डिप्टी मैनेजर (सेल्स) सुजीत कुमार समेत […]

रिलायंस जियो के दफ्तर में रक्तदान शिविर

रक्तदान करने वालों में एक महिला भी शामिल
पूरे भारत में एक साथ 6 जुलाई को रक्तदान कैंप
दुमका : रिलायंस जियो के स्थानीय कार्यालय में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कंपनी के दुमका-गोड्डा प्रभारी शांतनु राय और डिप्टी मैनेजर (सेल्स) सुजीत कुमार समेत 15 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में एक महिला भी शामिल है. श्री राय ने बताया कि कंपनी ने पूरे भारत में एकसाथ 6 जुलाई को रक्तदान कैंप आयोजित किया. कहा कि हम केवल सिम कार्ड या मोबाइल सेट बेचने के लिए बाजार में नहीं उतरे हैं बल्कि डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के साथ सामाजिक दायित्वों के बारे में भी पूरी तरह से संवेदनशील हैं
. दुमका ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ देवाशीष रक्षित ने बताया कि हम विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करते रहते हैं ताकि प्रमुख ग्रुपों का रक्त उपलब्ध रहे और रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाये और लोगों को भटकना नहीं पड़े. उन्होंने कहा कि दुमका में थैलेसीमिया, कैंसर और डायलिसिस के जरूरत वाले मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण रक्त की मांग लगातार बढ़ रही है.
रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर हम इस जरूरत को पूरा करने में लगे हुए हैं. रिलायंस जियो कार्यालय में आयोजित शिविर में नव भारत जागृति केन्द्र से जुड़े चिकित्सक एवं सदस्यों ने भी रक्तदान किया है. रक्तदान करनेवालों में राजेश कुमार, बिपुल कुमार, अभिषेक कुमार, लाल बहादुर यादव, नंदन कुमार, रोहन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, उत्तम कुमार सिन्हा, सिकंदर कुमार, शांतनु राय, सुजीत कुमार, संजीव कुमार मोदी, डा कुमार निशेष, संजु कुमार और शिव लोचन ठाकुर शामिल हैं. इस मौके सोसायटी के वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय, दुमका ब्लड बैंक के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे व राकेश कौशिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें