दुमका : सपी लॉ कॉलेज में डॉ संजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सुंदरपहाड़ी गोड्डा में सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन करने वाले दल की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में फील्ड वर्क के दौरान किये गये कार्यों की समीक्षा की गई. एसआइए कॉर्डिनेटर डॉ अजय सिन्हा ने बताया कि फील्ड वर्क की समाप्ति के बाद से डाटा इंट्री का काम चल रहा है. इसके बाद प्राप्त डाटा का विश्लेषण किया जायेगा और एक ड्राफ्ट रिपोर्ट 10 जुलाई तक गोड्डा डीसी को सौंप दिया जायेगा. बैठक में एसआइ ए दल के सदस्यों को झारखंड भूमि अर्जन
, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकार और पारदर्शिता के अधिकार नियमावली 2015 द्वारा रिपोर्ट में अपनाये जाने वाले विभिन्न मानकों पर चर्चा की गई और उसके अनुरूप ही रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. इसके अतिरिक्त दल के सदस्यों को फील्ड वर्क के दौरान अनुभवों एवं प्रत्यक्षण को भी रिपोर्ट में डालने की बात कही गई. यह भी तय हुआ कि जल्द ही दल के सदस्य प्रति कुलपति और गोड्डा डीसी को कार्य प्रगति से अवगत करायेंगे. बैठक में डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, प्रो मेरी मार्गरेट प्रो इंद्रनील मंडल, प्रो केबी टोप्पो, प्रो पूनम और शोध छात्रा लीना मुर्मू उपस्थित थे.