बासुकिनाथ : सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में नगर पंचायत वार्ड संख्या-3 हथनंगा गांव के निरंजन मंडल एवं जिला परिषद सदस्य चंद्रशेखर यादव पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बताया कि एसआइ नारायण सिंह के साथ जरमुंडी सीएचसी के सामने देवघर बासुकिनाथ मुख्य पथ पर जाम छुड़ाने गये थे. कटहरा गांव के बिजली मिस्त्री सुखदेव यादव की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी थी
मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने शव के साथ एनएच 114ए मुख्य पथ को जाम कर दिया था. दोनों आरोपित भीड़ को उग्र करने की दिशा में नेतृत्व कर रहे थे. भादवि की धारा 143,144,341,342 एवं 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.