शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा के बरमसिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से बारहवीं की एक छात्रा रविवार की रात से गायब है. झुनकी गांव की रहने वाली सायरा खातून (18) 2007 से ही इस विद्यालय में अध्ययरत रही है.
विद्यालय की वार्डेल पल्लवी सिंह के अनुसार रविवार की रात आठ बजे के बाद से छात्र गायब है.
बरमसिया के युवक पर जताया संदेह
इस मामले में सायरा खातून के पिता अनवर समीम अंसारी ने बरमसिया निवासी तन्मय मंडल पर अपनी बेटी को शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकारीपाड़ा थाना में सूचना दी है. इधर वार्डन सह विद्यालय की प्राचार्या ने भी थाने को सूचित किया है.