रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के मोहलबना गांव में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका होपनटी मरांडी की उसके ही प्रेमी द्वारा हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
होपनटी के पिता होपना मरांडी ने रानीश्वर थाना में शिवराम हेंब्रम नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है तथा उससे पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार होपनटी के साथ गांव के ही शिवराम का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
पहले भी दोनों में विवाद हुआ था. थाना प्रभारी राजाराम से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी द्वारा पहले भी प्रेमिका को जान मारने की धमकी दी गयी थी. 18 जनवरी को होपनटी को मिठाई में जहर खिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप युवती के परिवारवालों ने लगाया है.