दुमका : देवघर के त्रिकुट पर्वत की तरह मसानजोर में भी रोपवे का निर्माण होगा. इसके लिए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डीपीआर तैयार कर यथाशीघ्र सौंपे जाने का निर्देश दिया है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करते हुए बतलाया कि पर्यटन विभाग द्वारा मसानजोर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रोपवे निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. जिसे जल्द से जल्द मूर्तरूप दिया जायेगा.
डीसी ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने की स्थिति में दूसरे फीडर से लाइन चालू किया जाय ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को श्रम विभाग के प्रसार पदाधिकारी के क्वार्टर निर्माण के लिए संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर एनओसी प्राप्त करते हुए यथाशीघ्र निर्माण कार्य आरंभ कराने का आदेश दिया.
उन्होंने जिला योजना अनाबद्ध निधि एवं गैर समेकित कार्य योजनांतर्गत स्वीकृत योजनाओं की निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावा मेसो पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई मिथिलेश सिंह संबंधित विभाग के तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे.