Advertisement
नोनीहाट के पूजा लाइन होटल में भी की लूटपाट, फायरिंग
नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में शुक्रवार की सुबह पूजा लाइन होटल में चार नकाबपोश अपराधियों ने होटल मालिक केदार बयरा से पिस्तौल की नोक पर काउंटर में रखे लगभग 1300 रुपये लूट लिये. इन अपराधियों ने होटल में मौजूद ग्राहक, होटल के कर्मी तथा होटल मालिक केदार बयरा का मोबाइल भी छीन […]
नोनीहाट : हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट में शुक्रवार की सुबह पूजा लाइन होटल में चार नकाबपोश अपराधियों ने होटल मालिक केदार बयरा से पिस्तौल की नोक पर काउंटर में रखे लगभग 1300 रुपये लूट लिये. इन अपराधियों ने होटल में मौजूद ग्राहक, होटल के कर्मी तथा होटल मालिक केदार बयरा का मोबाइल भी छीन लिया. फिर वे सभी को एक कमरे में बंद कर फायरिंग करते हुए भाग निकले. होटल मालिक केदार बयरा ने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में पिस्तौल थे.
घटना की जांच पड़ताल को पहुंचे हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि जिन अपराधियों ने पूजा लाइन होटल में लूट की घटना को अंजाम दिया है, उन्होंने ही हंसडीहा पेट्रोल पंप में लूट घटना को अंजाम दिया है. हंसडीहा पंप में घटना को अंजाम देकर अपराधी हंसडीहा से नोनीहाट होते हुए दुमका की ओर भागे हैं. हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना अनुसार अपराधियों का पीछा किया गया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement