15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19-20 को दुमका में

दुमका : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19-20 जून को दुमका के सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम में होगी. इससे पूर्व 18 जून को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की भी एक बैठक होगी. राज्य बनने के बाद पहली बार यहां आयोजित हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह है. तैयारी […]

दुमका : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 19-20 जून को दुमका के सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम में होगी. इससे पूर्व 18 जून को प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों की भी एक बैठक होगी.
राज्य बनने के बाद पहली बार यहां आयोजित हो रही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह है. तैयारी के बाबत सांसद निशिकांत दुबे, समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी तथा पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सेठ ने कार्यकर्ताओं के साथ दुमका परिसदन में एक अहम बैठक की. जिसमें स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गयी. स्थल से लेकर आमंत्रित सदस्यों के आवासन तक की व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
पत्रकारों से बातचीत में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा 2019 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी तथा संताल परगना से झारखंड मुक्ति मोरचा को उखाड़ फेंकने की योजना होगी. अगली बार दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने, राज्य में सभी 14 लोकसभा सीटें जीतने, संताल की तीन लोकसभा तथा सभी 18 विधानसभा चुनाव जीतने की योजना तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने पर भी चर्चा होगी.
जेएमएम में बड़े फूट की संभावना
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड मुक्ति मोरचा में बड़े फूट की संभावना जतायी है. कहा कि यह भी संभव है कि झामुमो के नेता विधायक दल के नेता को ही बदल दें. उन्होंने कहा कि झामुमो के एक विधायक ने उनसे अभी तुरंत आकर मुलाकात भी की है. हालांकि उन्होंने उस विधायक का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि बालू माफिया को समर्थन व परिवारवाद को बढ़ावा न देने की बात कहने वाले जेवीएम के नेता 48 घंटे में बदल गये हैं और ऐसे ही प्रत्याशी को अब आशीर्वाद देने लगे हैं. श्री दुबे ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस-झामुमो हाॅर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें