रानीश्वर : रानीश्वर में लंबे समय से बंद पड़ा कृषि तकनीकी केंद्र शनिवार को खोल दिया गया है. जिससे स्थानीय किसानों में खुशी का माहौल है. यहां अरसे बाद शनिवार को बीटीएम पहुंचे और उन्होंने बंद केंद्र का ताला खुलवाया. कृषि तकनीकी केंद्र के बंद रहने का समाचार प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद कृषि विभाग हरकत में आयी और केंद्र के नियमित संचालन के लिए इसे खोला गया.
उल्लेखनीय है कि प्रखंड परिसर स्थित आत्मा के कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में पदस्थापित बीटीएम लंबे समय से नहीं पहुंचे थे. लिहाजा इतने दिनों तक केंद्र बंद था और स्थानीय किसान कृषि संबंधित जानकारियों से वंचित थे. ऐसे में किसानों के बीच कृषि विभाग और पदस्थापित बीटीएम के प्रति काफी रोष व्याप्त था. मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर में बीटीएम के पद पर दीपक कुमार साह पदस्थापित थे़
श्री साह का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया था़ लेकिन वह पदस्थापित किये गये नये जगह पर भी नहीं गये थे और रानीश्वर में भी आना बंद कर दिया था़ ऐसे में लंबे समय तक आत्मा द्वारा संचालित कृषि तकनीकी सूचना केंद्र पर ताला लटका रहा और किसानों को उनके लिए संचालित योजनायें तथा कृषि के नयी तकनीकों की जानकारी नहीं मिल रही थी. साथ ही किसान मित्रों की बैठक भी बंद हो गयी थी़ जिससे किसान अपनी समस्यायें भी नहीं रख पा रहे थे और इस उम्मीद से कि आग केंद्र खुला होगा वे कई कोस चलकर आते थे, लेकिन ताला लटका देख बेरंग लौट जाते थे. इधर कुछ दिनों से खरीफ खेती का समय आते ही किसान और परेशान हो गये थे. किसानों को खरीफ की खेती के लिए तरह तरह की सूचनाओं की जरूरत है़ प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद बीटीएम श्री साह ने कृषि तकनीकी सूचना केंद्र पहुंचकर ताला खोला.