दुमका : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महिला इकाई की सदस्य शनिवार को डीएसई से मिली. प्राथमिक शिक्षिकाओं ने डीएसई से शिक्षिकाओं की समस्याओं से अवगत कराया और इसके निदान की मांग को लेकर सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. जिसमें अधीक्षा के आधार पर स्थानांतरण, शिक्षकों को प्रोन्नति देने, सभी स्कूलों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम को लागू कर मशील लगाने व लंबित वेतन का भुगतान करने,
राशि के अभाव में बंद पड़े एमडीएम को चालू कराने, प्रोन्नति कार्य में जामा के उमवि फूलोपानी के शिक्षक प्रेम कुमार साह को प्रतिनियुक्त करने, मवि कर्णपूरा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अरूणा यादव का स्थानांतरण नहीं करने, कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक दिवाकांत पत्रलेख को सेवानिवृत्ति से पूर्व ग्रेड 7 में प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी करने की मांग शामिल हैं. शिष्टमंडल में अध्यक्ष पूनम भगत, सम्मानित अध्यक्ष वाणी शर्मा, उपाध्यक्ष सुषमा कुमारी, कार्यालय सचिव भारती शर्मा, सचिव केतरीना हेंब्रम, संयुक्त सचिव हरिदासी आदि शामिल थे.