उदासीनता. 700 लोगों ने कटाया है रसीद, नहीं हुआ एक भी कनेक्शन, रोष
Advertisement
अब तक नहीं शुरू हुई पेयजलापूर्ति
उदासीनता. 700 लोगों ने कटाया है रसीद, नहीं हुआ एक भी कनेक्शन, रोष सर्वे में छूटे कई गांव, नहीं बिछाया गया पाइप लाइन रानीश्वर : कोलारकोंदा-गोबिंदपुर बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना फ्लाॅप साबित होती दिख रही है. इस योजना के तहत अब तक क्षेत्र में पेयजलापूर्ति तो दूर, घर-घर में कनेक्शन देने का काम भी […]
सर्वे में छूटे कई गांव, नहीं बिछाया गया पाइप लाइन
रानीश्वर : कोलारकोंदा-गोबिंदपुर बहु पंचायत ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना फ्लाॅप साबित होती दिख रही है. इस योजना के तहत अब तक क्षेत्र में पेयजलापूर्ति तो दूर, घर-घर में कनेक्शन देने का काम भी शुरू नहीं हुआ है. जिससे ग्रामीणों में रोष है़ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए 700 ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में कनेक्शन के लिए रसीद कटाया है़ लेकिन रसीद कटाये कई सप्ताह बीत गया, फिर भी कनेक्शन देने का काम शुरू नहीं हो पाया है. वहीं इस भीषण गरमी से क्षेत्र में पेयजल संकट है.
ग्रामीणों का कहना है कि गरमी के मौसम में यदि पानी का कनेक्शन मिल जाता, तो लोगों को परेशानी से काफी राहत मिल जाती. मसानजोर डैम के मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा गांव के पास इस योजना का प्लांट लगाया गया है़ मसलिया व रानीश्वर प्रखंड के 22 गांवों तक इस योजना के तहत पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाया गया है़ जानकारी के मुताबिक इसकी लंबाई 59 किलोमीटर है़ इस योजना के तहत मसलिया प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत के कई गांवों के अलावा रानीश्वर प्रखंड के बांसकुली, बिलकांदी व गोबिंदपुर पंचायत के गांवों में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा़ सर्वे के समय प्रखंड के कई गांव छूट गये हैं. जहां पाइप लाइन तक नहीं बिछाया गया है़ गोबिंदपुर पंचायत के आलगपाथर गांव इससे वंचित रह गया है़
बाेले पदाधिकारी
‘योजना के डीपीआर बनाते वक्त दोनों प्रखंडों के 22 गांवों का सर्वे किया गया था़ बाद में ग्रामीणों के कहने पर और कई गांव जोड़े गये हैं. कनेक्शन देने का काम एक दो सप्ताह बाद शुरू हो सकता है़ इसके लिए एजेंसी से एकरारनामा हुआ है़’
– गोपाल दास, प्रभारी जेइ, रानीश्वर
सरैयाहाट के 28 गांवों को शीघ्र मिलेगा पेयजल
सरैयाहाट. प्रखंड के मटिहानी पंचायत के जियाजोर-अमघट्टा गांव के निकट देर शाम ग्रामीण जलापूर्ति योजना का आधारशीला रखा गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा बनने वाली योजना का स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने आधारशीला रखी. अवसर पर श्री यादव ने कहा कि इससे प्रखंड के लोगों को काभी लाभ मिलेगा. योजना से मोतिहारा नदी से पाइप लाइन से 28 गांवों में पेयजलापूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरैयाहाट प्रखंड क्षेत्र में सड़क व बिजली की आपूर्ति पर असंतोष जताया और कहा कि पेयजल की घोर समस्या अब गांवों में नहीं हाेगी. बल्कि यहां में शहर की भांति सप्लाई वाटर लोगों को मिलेगा. योजना के तहत कुल 16 करोड़ 60 लाख रुपये से लोगों को घर-घर पानी का कनेक्शन देने का काम किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक अभियंता साधु शरण, सहायक अभियंता अनुज कुमार मिश्रा, कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू व शिवकुमार पाठक, झाविमो के प्रखंड अघ्यक्ष अशोक यादव आदि मौजूद थे.
ये हैं 28 गांव
इस योजना के तहत 28 गांवों में पेयजलापूर्ति की जायेगी. जिसमें जियाजोर, अमघट्टा, पतसर, चिकनिंया, पहरीडीह, खरना, मटिहानी, तिलकपुर, भलुआ, भतुरिया, बरहेट, चिहुटिया, बाघमारी, तेतरिया, परासद, जमुनिंया, सलैया, बिरना, पिंडरा, सरैयाहाट बाजार, सरैया बस्ती, सरवाधाम, जमुआ, ककनिंया, चैनपुर, पथरिया, चरकापाथर, भक्तियाडीह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement