25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह कर्मी नपेंगे : आयुक्त निर्देश . कर्तव्यहीनता नहीं की जायेगी बरदाश्त

दुमका : कर्तव्यहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह कर्मी नपेंगे. संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने इस आशय का संदेश देते हुए कहा कि निरीक्षण या समीक्षा के क्रम में लापरवाह कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयुक्त बालेश्वर सिंह ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में व्याप्त गंदगी […]

दुमका : कर्तव्यहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. लापरवाह कर्मी नपेंगे. संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने इस आशय का संदेश देते हुए कहा कि निरीक्षण या समीक्षा के क्रम में लापरवाह कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आयुक्त बालेश्वर सिंह ने स्वास्थ्य उपकेंद्रों में व्याप्त गंदगी तथा कर्मियों द्वारा बरती जाने वाली कर्त्तव्यहीनता पर गहरी नाराजगी जाहिर की है.

साहेबगंज जिले के सिविल सर्जन सह मुख्य चिकिसा पदाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से उन्होंने निदेश दिया है कि वे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकरी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र शिवापहाड़ी से स्पष्टीकरण मांगे और एक सप्ताह के अन्दर अपने मंतव्य के साथ उन्हें समर्पित करें. उल्लेखनीय है कि 10 मई को आयुक्त ने औचक निरीक्षण के दौरान साहेगंज जिलान्तर्गत पतना प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र शिवापहाड़ी को बंद पाया था.

ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम शायद ही कभी आती है एवं पदस्थापित चिकित्सक भी यदा-कदा ही आते हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा के निरीक्षण के क्रम में पाया था कि वार्ड में एक मरीज भरती है परंतु वार्ड एवं स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सर्वत्र गंदगी व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें