बासुकिनाथ : बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर तालझारी थाना के समीप स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में तीन नाकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की देर रात पंप कर्मियों से 90 हजार रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप कर्मी कुलदीप यादव, नीरज यादव, लक्ष्मण यादव एवं प्रबंधक संंदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल से तीन नाकाबपोश व्यक्ति रात करीब 11.40 बजे आया. बाइक में 500 रुपये का पेट्रोल भरने की बात कही. इसी बीच उसके अन्य साथियों ने कनपटी पर पिस्तौल सटाकर बिक्री के पैसे लूट कर देवघर की ओर भाग गये. उसमें से एक व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था.
Advertisement
तालझारी पेट्रोल पंप से 90 हजार की लूट
बासुकिनाथ : बासुकिनाथ-देवघर मुख्य मार्ग पर तालझारी थाना के समीप स्थित शांभवी फ्यूल सेंटर में तीन नाकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार की देर रात पंप कर्मियों से 90 हजार रुपये लूट लिये. पेट्रोल पंप कर्मी कुलदीप यादव, नीरज यादव, लक्ष्मण यादव एवं प्रबंधक संंदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि पल्सर मोटरसाइकिल से तीन नाकाबपोश व्यक्ति रात […]
मोबाइल भी छीन लिया : पंप के तीनों कर्मियों का मोबाइल भी लुटेरों ने साथ में लेकर भाग गया. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना प्रभारी अमित लकड़ा अन्य पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पहुंचे.
तालझारी पेट्रोल पंप…
कर्मियों ने घटना से उन्हें अवगत कराया. थाना प्रभारी के सूचना पर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर पेट्रोल पंप पहुंचकर घटना की जांच की.
अपराधियों को मनोबल बढ़ा : जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में अपराधियों का गिरोह सक्रिय है. क्षेत्र में बीते कुछ माह में लूटपाट एवं डकैती की कई घटनाएं हो चुकी है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. हालांकि पुलिस ने कई घटनाओं का उद्भेदन कर लिया है.
हाल की घटनाओं पर एक नजर
22 फरवरी 2015 को बासुकिनाथ-नोनीहाट मुख्य मार्ग पर सड़क डकैती
25 जून 2015 को बासुकिनाथ-नोनीहाट धोबे नदी बेगनथरा गांव के समीप डकैती.
18 नवम्बर 2015 को सरडीहा गांव के पास 7-8 अपराधियों ने रोड डकैती किया.
5 मई 2016 को नोनीहाट में बासुकिनाथ पेट्रोल पंप चंद्रदीप में 2.20 लाख की डकैती
4 फरवरी 2016 को बासुकिनाथ बाजार में घर मै डकैती आदि घटनाएं हुई है.
तालझारी
तीन नाकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
पेट्रोल पंप में लूटकर अपराधी देवघर की ओर भागा है, जल्द ही अपराधी पुलिस के पकड़ में होगा.
मनोज कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement