रोष. आंधी व तूफान से गिर गया था पोल, नहीं काटी गयी बिजली
Advertisement
करंट से दर्जन भर मवेशी मरे
रोष. आंधी व तूफान से गिर गया था पोल, नहीं काटी गयी बिजली विद्युत विभाग की लापरवाही से भड़के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम जामा में नौ व जरमुंडी में तीन मवेशी मरे बिजली विभाग पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद हटा जाम जामा/दुमका : जामा में रविवार की अहले सुबह ग्यारह हजार हाईटेंशन तार […]
विद्युत विभाग की लापरवाही से भड़के ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जामा में नौ व जरमुंडी में तीन मवेशी मरे
बिजली विभाग पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद हटा जाम
जामा/दुमका : जामा में रविवार की अहले सुबह ग्यारह हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दर्जन भर मवेशियों की मौत हो गयी. यह हादसा जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनियां और जरमुंडी प्रखंड के सरडीहा की है. चिकनियां गांव के दुर्गा मंदिर के समीप मैदान में पहले से गिरे तार की चपेट में आकर 9 और सरडीह में 3 मवेशियों की मौत झूलस कर हो गई. विद्युत विभाग की लापरवाही से घटी इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व पशुपालकों ने चिकनियां और सरडीहा के पास सड़क जाम कर दिया.
इस दौरान ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई और पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. सरडीहा में एसआइ नारायण सिंह और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बीके मेहता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. इधर जामा में सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर बीडीओ विवेक कुमार सुमन और थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की.
लेकिन ग्रामीण डटे रहे और बिजली विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. शनिवार को देर शाम आये आंधी-तूफान के बाद दुर्गा मंदिर के पास मैदान में बिजली पोल गिर गया था. लेकिन विभाग द्वारा बिजली नहीं काटी गई. इससे और भी बड़ा हादसा हो सकता था. ग्रामीणों में नाराजगी इस बात की भी है कि घटना के बाद भी विभाग के एक भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और तार गिरने की सूचना के लिए जब फोन किया गया, तो फोन भी किसी ने नहीं उठाया.
बीडीओ ने कहा डीसी से करेंगे शिकायत : जाम हटवाने पहुंचे बीडीओ श्री सुमन ने ग्रामीणों को घटना के बारे में डीसी को अवगत कराने और विभाग के लापरवाही की शिकायत करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के क्षतिपूर्ति के लिए आपदा राहत कोष से हरसंभव मुआवजा दिलाने की मदद करेंगे. बीडीओ के आश्वासन से संतुष्ट होकर ग्रामीणों ने करीब 2 घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement