यूपीएससी में 89वें व 316वें रैंक पर रहे सुमंत सहाय व मो अरशद को किया गया सम्मानित
Advertisement
यूपीएससी में चयनित प्रतिभाएं सम्मानित
यूपीएससी में 89वें व 316वें रैंक पर रहे सुमंत सहाय व मो अरशद को किया गया सम्मानित दुमका : यूपीएससी की परीक्षा में क्रमश: 89वें एवं 316वें रैंक हासिल करने वाले सुमंत सहाय एवं मो अरशद को शहर में विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. सदान एकता परिषद की ओर से केवी […]
दुमका : यूपीएससी की परीक्षा में क्रमश: 89वें एवं 316वें रैंक हासिल करने वाले सुमंत सहाय एवं मो अरशद को शहर में विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग समारोह आयोजित कर सम्मानित किया. सदान एकता परिषद की ओर से केवी वाटिका में आयोजित समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी एवं परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा द्वारा स्मृति चिह्न व शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
अवसर पर इन दोनों के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि बच्चे जब ऊंचाई पर पहुंचते हैं, तो अपने व अपने परिवार का मान तो बढ़ाते ही हैं, शहर व प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित करते हैं. समारोह में नगर परिषद की अध्यक्ष अमिता रक्षित, वार्ड पार्षद सरिता सिन्हा, पवन केशरी, अरबी खातून, डॉ खिरोधर यादव, डॉ सीएन मिश्र, बीबी गुहा उर्फ बाबूदा, रामाकांत साह, प्रकाश प्रसाद, रंजीत साह आदि मौजूद थे.
इधर अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति ने सूचना भवन में एक कार्यक्रम कर इन्हें सम्मानित किया. दोनों ने अभियंत्रण की पढ़ाई की और लोक सेवा में चयनित हुए हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने इन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि वे एक ऐसी सेवा में आने जा रहे है जहाँ आमजनों के दु:ख दर्द को दूर करने के लिए पर्याप्त साधन होंगे. स्वयं के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र के समृद्धि एवं विकास के लिए वे अपनी पूरी योग्यता का इस्तेमाल कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि सिविल सेवा संस्था देश की सबसे पुरानी एवं सबसे प्रतिष्ठित सेवाओं में से एक है. स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात देश की अनेक संस्थाओं में कई एक परिवर्तन हुए परन्तु लगभग 300 वर्षों से यह संस्था देश को मजबूती के साथ आगे बढ़ा पाने में सबसे कारगर रखा है. समारोह में सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता हलधर साहेब, मिथलेश कुमार सिंह,अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति के अध्यक्ष सह कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल रामविलास साहू, केएन सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement