उदघाटन से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा
Advertisement
आक्रोश. पार्षदों के नाम लिखा शिलापट्ट हटाये जाने का जोरदार विरोध
उदघाटन से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा काला कपड़ा लेकर पहुंचे वार्ड पार्षद महेश राम देखते ही देखते सांप की तरह लोटने-लुगढ़ने लगे जमीन पर नप अध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप महेश के साथ कुछ और पार्षदों ने की नारेबाजी मौके पर मौजूद डीसी व एसपी भी खिसक गये दुमका : 62 लाख रुपये की […]
काला कपड़ा लेकर पहुंचे वार्ड पार्षद महेश राम
देखते ही देखते सांप की तरह लोटने-लुगढ़ने लगे जमीन पर
नप अध्यक्ष पर लगाया मनमानी का आरोप
महेश के साथ कुछ और पार्षदों ने की नारेबाजी
मौके पर मौजूद डीसी व एसपी भी खिसक गये
दुमका : 62 लाख रुपये की लागत से दुमका नगर परिषद के नवनिर्मित भवन के उदघाटन से पहले कुछ वार्ड पार्षदों ने जमकर बवाल काटा. दरअसल नगर परिषद के इस भवन का उदघाटन करने के लिए मंत्री डॉ लोइस मरांडी पहुंचने वाली थी. कार्यक्रम के बाबत भवन में दो शिलापट्ट लगाया गया था. जिसमें एक में भवन का उदघाटन करने वाली मंत्री के साथ-साथ नगर परिषद अध्यक्ष के नाम उल्लेख था. साथ ही सभी पार्षदों की उपस्थिति बिना नाम के दर्शायी हुई थी.
हालांकि बगल में ही एक शिलापट्ट लगाया गया था, जिसमें सभी पार्षदों के नाम लिखे हुए थे. मंत्री के आने के पहले पार्षदों के नाम लिखे शिलापट्ट को हटवा दिया गया था. जिससे कुछ वार्ड पार्षद आक्रोशित हो गये. शिलापट्ट को हटवाने का आरोप नगर परिषद अध्यक्ष पर लगाया जा रहा था. वार्ड पार्षद महेश राम हाथ में काला कपड़ा लिए अचानक नगर पर्षद पहुंचे. उन्होंने शिलापट्ट हटाये जाने पर न सिर्फ अपने आक्रोश का इजहार किया,
बल्कि खींचकर उदघाटन के मूल शिलापट्टा के परदे को उखाड़ फेंका और कार्यपालक पदाधिकारी को धक्का दे दिया. इसके बाद पार्षद महेश राम सांप की तरह जमीन पर लोटने-लुगड़ने लगे. पार्षदों के लिए सम्मान वापस दिलाने की मांग वे कर रहे थे. सम्मान वापस नहीं मिलने पर परिसर में ही आत्मदाह और फांसी लगा लेने की धमकी देने लगे. बाद में कुछ पार्षदों के साथ वे पोर्टिको में बैठकर नारेबाजी भी करने लगे. उनके साथ पार्षद अरबी खातून व मंजू मोदी भी नारेबाजी कर रही थी. नप अध्यक्ष अमिता रक्षित पर मनमानी करने का आरोप भी वे लगा रही थी.
बाद में समझाये जाने पर वार्ड पार्षद महेश राम परिसर से बाहर निकल गये. दो वरीय पदाधिकारियों के चरण छुए और फिर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर निकल गये. उदघाटन के पहले हुए इस हंगामे के वक्त मंत्री तो नहीं पहुंची थी, पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी विपुल शुक्ला वहां अतिथि के तौर पर पहुंचे हुए थे. दोनों अधिकारी लौट गये, फिर मंत्री के पहुंचने और उदघाटन हो जाने के बाद सभागार में चल रहे कार्यक्रम में डीसी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement