21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नथानिएल ने ऊंची कूद में मारी बाजी

दुमका : प्लस टू जिला स्कूल के 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच दूसरे दिन भी खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान स्लो साइकिल दौड़, जोड़ा दौड़, अंधा दौड़, ऊंची कूद एवं रिले दौड़ का आयोजन हुआ. स्लो साइकिल रेस के सीनियर वर्ग में बासुदेव कु मार, नलिन सोरेन व नजरूल अंसारी, […]

दुमका : प्लस टू जिला स्कूल के 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच दूसरे दिन भी खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान स्लो साइकिल दौड़, जोड़ा दौड़, अंधा दौड़, ऊंची कूद एवं रिले दौड़ का आयोजन हुआ.

स्लो साइकिल रेस के सीनियर वर्ग में बासुदेव कु मार, नलिन सोरेन व नजरूल अंसारी, सब जूनियर वर्ग में आकाश कुमार, उपेंद्र भंडारी व मो आसिफ तथा जूनियर वर्ग में सुमित कुमार, नारायण रजक व मोहित कुमार सफल प्रतिभागी रहे.

जोड़ा दौड़ में राम मुमरू, दिलीप मरांडी व बासुदेव कुमार, अंधा दौड़ में बेटका हांसदा, जाफेद किस्कू व मोतीलाल हेंब्रम तथा ऊंची कूद में सुनीराम मुमरू, नलिन सोरेन व नथानिएल सोरेन सफल प्रतिभागी रहे.

रिले रेस में प्रथम स्थान पर सरोज मुमरू, बिटका हांसदा, बासुदेव कुमार मल्लाह व विलियम सोरेन की टीम, द्वितीय स्थान पर मोतीलाल हेंब्रम, राम मुमरू, नलिन सोरेन व दिलीप मरांडी की टीम तथा तृतीय स्थान पर संजू हांसदा, आनंद हांसदा, जाफेद किस्कू एवं मिंटू हेंब्रम सफल हुए.

खेल प्रभारी संगीत कुमार ठाकुर, जयकांत मंडल, अमित पांडेय, बासुधन दास, बुधनाथ प्रसाद सुधांकर, महेंद्र राजहंस, राजेश्वर प्रसाद मिस्त्री, विजय कुमार साह, संतोष कुमार एवं बनमाली यादव आदि सक्रिय दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें