एक्साइज ड्युटी के विरोध में आभूषण विक्रेताओं का आंदोलन जारी है. सोमवार को सर्राफा व्यवसायियों ने दुमका में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं तथा एकजुटता का परिचय दिया. जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि दुमका में दो मार्च से ही सर्राफा कारोबारी आंदोलन कर रहे हें. देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसा आंदोलन जारी है. […]
एक्साइज ड्युटी के विरोध में आभूषण विक्रेताओं का आंदोलन जारी है. सोमवार को सर्राफा व्यवसायियों ने दुमका में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं तथा एकजुटता का परिचय दिया.
जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि दुमका में दो मार्च से ही सर्राफा कारोबारी आंदोलन कर रहे हें. देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसा आंदोलन जारी है. उन्होंने एक्साइज डयुटी अविलंब हटाकर इस कुटीर उद्योग को बचाने की मांग की है.
दुमका कोर्ट : शहर के रघुनाथपुर कुरूवा ज्ञान मंदिर परिसर के घर में रविवार देर रात चोरों ने हाथ साफ किया. मंदिर के पीछे आदित्य कुमार के घर से चोरों ने नकदी सहित सोने और चांदी के जेवरात उड़ा ले गये. घटना के वक्त आदित्य कुमार अपने ननिहाल गया था,
जहां से सोमवार को लौटा तो उसकी मां ने घटना के बारे में जानकारी दी. आदित्य की मां ने बताया कि रात में सोने के बाद, सुबह परिजन जगे, तो कमरे के खिड़की का ग्रील उखड़ा हुआ था.
संदेह हुआ तो सामानों की जांच की गयी, तो पर्स में रखे छह हजार रुपये नगद और सोने के कान की बाली, नथनी, मनटीका, झुमके एवं चांदी के पायल गायब थे. चोरी की घटना को लेकर आदित्य ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.