महर्षि मेंही आश्रम में ध्यान साधना शिविर शुरू
दुमका : संतमत ध्यानाभ्यास सह साधना शिविर मंगलवार से महर्षि मेंही आश्रम पुसारो में आरंभ हुआ. सात दिवसीय यह शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा. आज पहले दिन ब्रह्मलीन सद्गुरू महर्षि मेंहीं परमहंस जी एवं महर्षि शाही स्वामी जी की वंदना के साथ इस आध्यात्मिक आयोजन की शुरुआत की गयी.
सत्संग एवं गुरु की महिमा पर इस दौरान चर्चा की गयी. दुमका आश्रम के स्वामी अरण्यानंद भिक्षु ने सत्संगियों को संबोधित किया और गुरु के सानिध्य से जीवन में मिलने वाले आध्यात्मिक ज्ञान रूपी प्रकाश की महत्ता से अवगत कराया. कहा कि ईश्वर सबसे दूर हैं और सबके नजदीक भी हैं. सर्वव्यापक होने के कारण नजदीक हैं और दूर इसलिए कि हम उनको पहचान नहीं पाते.