18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदमुनी की रिहाई को लेकर पोस्टरबाजी

गांव के जगह-जगह घरों की दीवारों पर चिपकाया पोस्टर इलाके में दहशत का माहौल गिरफ्तारी पर उठाया सवाल काठीकुंड : प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित पंचायत बड़ाचापुड़िया के नारगंज गांव में नारी मुक्ति संघ द्वारा पोस्टरबाजी की गयी है. सुबह-सुबह गांव में पोस्टर सटा देख ग्रामीण दहशत में है. लगभग पूरे गांव में जगह-जगह घरों […]

गांव के जगह-जगह घरों की दीवारों पर चिपकाया पोस्टर

इलाके में दहशत का माहौल
गिरफ्तारी पर उठाया सवाल
काठीकुंड : प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित पंचायत बड़ाचापुड़िया के नारगंज गांव में नारी मुक्ति संघ द्वारा पोस्टरबाजी की गयी है. सुबह-सुबह गांव में पोस्टर सटा देख ग्रामीण दहशत में है. लगभग पूरे गांव में जगह-जगह घरों की दीवारों पर पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में नारी मुक्ति संघ की सचिव चांदमुनी हांसदा को गिरफ्तार किये जाने पर सवाल उठाये गये हैं तथा मामले में नेता-मंत्री से जवाब मांगा गया है.
नारे के जरिये चांदमुनी हांसदा को अविलंब बिना शर्त रिहा करने की मांग की है. वहीं पोस्टर में चांदमुनी हांसदा की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठाने, नारी मुक्ति संघ के नेता व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में यातनाएं देना बंद करने, संघ के ऊपर राजकीय दमन बंद करने व मुकदमे वापस लेने की बात लिखी हुई है.
दुस्साहस. वेतन भुगतान की मांग को लेकर जबरन ऑफिस में घुसा, संचिकाएं फाड़ी
शिक्षक ने डीएसइ कार्यालय में की तोड़-फोड़, मचाया हंगामा
संवैधानिक तरीके से सभी को अपनी बात कहने का हक है. उल्लंघन उचित नहीं.
वरीय पदाधिकारियों से शिक्षक पर बदतमीजी करने का आरोप
बीच-बचाव करने आये एक कर्मी भी हुए जख्मी
नगर थाने में शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज भेजा गया जेल
दुमका कोर्ट :झारखंड शिक्षा परियोजना के खुटाबांध स्थित जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में घुसकर तोड़-फोड़ करने मामले में पुलिस ने जरमुंडी के मध्य विद्यालय जरताल-अंबा के सहायक शिक्षक संतोष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं शिक्षक संतोष पर संचिकाएं फाड़ देने, कर्मियों के साथ बदतमीजी करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का भी आरोप है.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार की दोपहर जिला शिक्षा पदाधिकारी मसुदी टुडू अपने अधीनस्त कर्मचारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक कर रहे थे. इसी दौरान उक्त शिक्षक जबरन कार्यालय कक्ष में घुस आये. वह अपने वेतन भुगतान को लेकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. उसका कहना था कि उसका वेतन प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा नहीं बनाया गया है. मामले की जानकारी लेने पर डीएसइ श्री टुडू ने उन्हें प्रधानाध्यापक से संपर्क करने का निर्देश दिया,
पर वह आग बबूला हो गया. उसे बैठक के मद‍्देनजर जब बाहर जाने को कहा गया, तो जातिसूचक शब्द कहते हुए उसने आपत्तिजनक टिप्पणी की और टेबल पर रखी संचिका को फाड़कर इधर-उधर फेंक दिया और धमकी दी कि नेता का बेटा हूं, देख लूंगा. जान मारने की भी उन्होंने धमकी दी.
बीच-बचाव करने के क्रम में कार्यालय के संतोष नाम के एक कर्मी के अंगुली में भी चोट आयी. सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर अपने संग ले गयी. मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने उक्त सहायक शिक्षक संतोष टुडू के विरुद्ध भादवि की दफा 353,354,504,506,427 एवं एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें