मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार
Advertisement
दुमका के कायाकल्प के लिए नप का मास्टर प्लान तैयार
मास्टर प्लान का प्रारूप तैयार सुझाव लेने के लिए नगर परिषद में एक विशेष सेल गठित विभिन्न वार्डों के अलावे 31 गांवों के लोग दे सकेंगे मंतव्य सड़क चौड़ीकरण से लेकर नागरिक सुविधाओं को प्रारूप में मिलेगी प्राथमिकता दुमका : वर्ष 2040 को ध्यान में रखते हुए उपराजधानी के अनुरूप शहर के समग्र विकास के […]
सुझाव लेने के लिए नगर परिषद में एक विशेष सेल गठित
विभिन्न वार्डों के अलावे 31 गांवों के लोग दे सकेंगे मंतव्य
सड़क चौड़ीकरण से लेकर नागरिक सुविधाओं को प्रारूप में मिलेगी प्राथमिकता
दुमका : वर्ष 2040 को ध्यान में रखते हुए उपराजधानी के अनुरूप शहर के समग्र विकास के लिए नगर विकास विभाग ने मास्टर प्लान तैयार करवाया है. दुमका के मास्टर प्लान को लेकर अब नगर परिषद आमजनों से राय लेगा. दो महीने के अंदर संबंधित क्षेत्र का नागरिक नगर परिषद पहुंच कर इस मास्टर प्लान के ड्राॅफ्ट पर अपनी-अपनी राय दे सकेंगे.
सुधार के लिए लोग अपना मंतव्य तो दे ही सकेंगे, किसी तरह की आपत्ति को भी वे दर्ज करा सकेंगे. इसके लिए नगर परिषद में एक विशेष सेल भी बनाया जा रहा है, जो दिन के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक ऐसे मंतव्य दर्ज करेंगे. फेसबुक पर भी एक पेज तैयार कर नगर परिषद लोगों से राय लेगा. दुमका नगर परिषद के विभिन्न वार्ड में रहने वालों के अतिरिक्त उन 31 गांवों के लोग भी अपने सुझाव दे सकेंगे, जिन गांवों को इस मास्टर प्लान में समाहित किया गया है.
मास्टर प्लान में समाहित क्षेत्र
रसिकपुर, दुधानी, पुराना दुमका, लखीकुंडी, कुसुमडीह, अंगरायडीह, जोगीडीह, बागडूबी, ननकू-कुरुवा, कैराबनी, श्रीअमडा, सरुवा, महुआडंगाल, विजयपुर, करमटोला, हरवाडीह, धातिकबोना, हिजला, हरणाकुंडी, मोरटंगा, कोल्हडिया, सोनवाडंगाल, बलिया, नेतुरपहाड़ी, बगनोचा, रघुनाथगंज, कुरुवा, खिजुरिया, बंदरजोरी, गिधनीपहाड़ी व कड़हलबिल.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
मास्टर प्लान का प्रारूप आमजनों के अवलोकनार्थ नगर परिषद में अगले दो महीने तक के लिए उपलब्ध होगा. इसे देखकर लोग अपने सुझाव और आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. जिसके बाद आवश्यक सुधार कर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा.
– प्रेम कुमार महतो, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement