रानीश्वर : रानीश्वर में हुए एक सड़क हादसे में घायल युवक की सोमवार को ईलाज के क्रम में मौत हो गई. युवक का ईलाज वद्धर्मान में चल रहा था. रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी गांव में यह सड़क हादसा हुआ था. जिसमें उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. परिजनों ने सोमवार की शाम को शव को आसनबनी में लाकर अंतिम संस्कार कर दिया़ उल्लेखनीय है कि 20 मार्च की अहले सुबह आसनबनी गांव के अंडा बिक्रेता जगन्नाथ दे बाइक से अंडा लेकर बेचने के लिए गांव से बाहर जा रहा था़
तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था़ ईलाज के लिए जगन्नाथ को पहले सिउड़ी सदर अस्पताल में भर्त्ती किया गया था़ जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें वर्द्धमान रेफर कर दिया गया था़ जहां लगातार आठ दिन तक मौत और जिंदगी के बीच लड़ते हुए उसने आखिरकार सोमवार को दम तोड़ दिया. 19 वर्षीय युवक की मृत्यु से आसनबनी में शोक की लहर है.