दुमका : झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा है कि संतालपरगना को सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से काफी आशाएं हैं. संतालपरगना में उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. वे सोमवार को विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस में नये भवनों के उदघाटन व सिदो कान्हू की प्रतिमा के अनावरन के मौके पर दुमका पहुंची थीं.
मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें, ऐसा प्रयास होना चाहिये. कठोर अनुशासन एवं शैक्षणिक कैलेंडर तथा सर्वोत्तम आधारभूत संरचना के सहारे हम इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं.
कहा : अधिक से अधिक युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त हो, यह ध्येय विश्वविद्यालय प्रशासन का होना चाहिए. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नियमित कक्षाएं, समय पर परीक्षा का आयोजन तथा परीक्षाफल का प्रकाशन और डिग्री प्रदान किये जाने पर भी उन्होंने बल दिया तथा छात्र-छात्राओं से कहा कि वे अपने कौशल और रूचि के अनुरूप उच्च शिक्षा हासिल करें.
समय के अनुरूप विवि भी हो अपडेट : राज्यपाल ने कहा कि वहीं संस्थान आज बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, जिसमें बदलते समय की आवश्यकता के अनुरूप स्वयं को ढालने की क्षमता हो. विश्वविद्यालय एवं संस्थानों को अपडेट करना होगा. सूचना तकनीक तथा नये वोकेशनल कोर्स को अपनाना आज की आवश्यकता है.
सूचना तकनीक को हम नहीं अपनायेंगे, तो तरक्की नहीं कर पायेंगे. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालय अपने वेबसाइट को भी अपडेट रखें तथा रिसर्च को बढ़ावा दें.