18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने किया 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

70 से 80 फीसदी केंद्रों में लटका मिला ताला गोपीकांदर के सभी 10 केंद्र मिले बंद सेविका व सहायिका से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण सेविका-सहायिकाओं पर होगी न्यायोचित कार्रवाई पर्यवेक्षिका को केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दुमका : आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने की शिकायत पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में […]

70 से 80 फीसदी केंद्रों में लटका मिला ताला

गोपीकांदर के सभी 10 केंद्र मिले बंद
सेविका व सहायिका से पूछा जायेगा स्पष्टीकरण
सेविका-सहायिकाओं पर होगी न्यायोचित कार्रवाई
पर्यवेक्षिका को केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश
दुमका : आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने की शिकायत पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में शनिवार को सभी 10 प्रखंडों के 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया. केंद्रों का निरीक्षण 10 वरीय पदाधिकारियों ने किया. इस दौरान 70 से 80 प्रतिशत केन्द्र बन्द पाये गये. डीसी श्री सिन्हा ने बताया कि उन्हें जनता दरबार तथा फीडबैक के अन्य स्त्रोतों से इन 100 केन्द्रों की शिकायत मिली थी. इन शिकायतों की जांच कराकर उन्होंने गोपनीय रूप से जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर शनिवार को तड़के इन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करवाया.
निरीक्षण के लिए उपायुक्त खुद नक्सल प्रभावित गोपीकांदर प्रखंड के 10 केन्द्रों पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक भी केंद्रों को कार्यशील नहीं पाया. यह देखकर भड़क गये और कहा कि सेविका व सहायिका को स्पष्टीकरण का अवसर दिया जायेगा. साथ ही इन केन्द्रों की सेविका व सहायिका बर्खास्त की जायेगी और जल्द ही व्यवस्था बहाल कर दी जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सेवा की बुनियाद है आंगनबाड़ी केन्द्र और धात्री माताओं और शिशुओं की देखभाल प्रशासन का अहम चुनौती है. उन्होंने दुमका के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका-सहायिका को कड़ी हिदायत दी कि इस कार्य में जरा सी भी शिकायत और लापरवाही पायी गई, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने पर्यवेक्षिका को केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
इन आंगनबाड़ी केंद्रों का किया गया निरीक्षण
गोपीकान्दर प्रखंड के टायजोर पंचायत का बांस पहाड़ी, भिलाईघाटी, डुमरिया, डुमरतल्ला, मुहालो, टाँयजोर एवं चिरापाथर केन्द्र, गोपीकान्दर पंचायत के भागाबांध एवं बाबूपुर, सुरजुड़ी पंचायत के खेरबनी. जामा प्रखंड के आसनजोर पंचायत के घोड़ीबाद, मोहलबना के सुगनीबाद एवं आसनथर, तपसी के अगोइया, तपसी, तपसीसंथाली एवं करमाटाड़, सिमरा पंचायत के कामुडुमरिया एवं हल्दीपी. जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत के राजाबाजार, चन्द्रदीप, मस्जीद टोला एवं नोनीहाट धानुकटोला, पेटसार पंचायत के बेलटिकरी 1, बनवारा पंचायत के बांधडीह 2, बांधडीह 1, झिलवा, कुरूवा, बांधडीह दासटोला एवं परीपा, भोड़ाबाद पंचायत के भोड़ाबाद, कालाडुमरिया पंचायत के भगवानपुर.
सरैयाहाट प्रखंड के बरमनिया पंचायत के कानीजोर एवं सीमरिया, चन्दुबथान पंचायत के भांगाबांध, पथरा पंचायत के बाबूपुर, धोनी पंचायत के बेलीढ़ाब, केन्दुआ पंचायत के केन्दुआ. शिकारीपाड़ा प्रखंड के मलूटी पंचायत के ठकरान टोला, शिवतल्ला पंचायत के रांगा 1 एवं रांगा 2, पलासी पंचायत के राजाबांध 1, राजाबांध 2, अगवानपुर, खड़ीजोल, गंद्रकपुर पंचायत के सीतासाल, दरबारपुर, पलमा एवं चुकापानी, मुड़ायाम पंचायत के सीमलती. रामगढ़ प्रखंड के बड़ीरणबहियार पंचायत के सुहोदुहो एवं ईटबंधा, भालसुमर पंचायत के भालसुमर, एवं डेलीपाथर, लखनपुर पंचायत के पोखरिया एवं पातोबाँध, पहाड़पुर पंचायत के सतरला, सिलठा ए पंचायत के सिल्फर, जुसमिला पंचायत के बसकियो, सिलठा बी पंचायत के बकुआ एवं बड़ा सिमल पहाड़ी. दुमका प्रखंड के आसनसोल पंचायत के आसनसोल 1, आसनसोल 2, चोरकट्टा
1, चोरकट्टा 2, हरणाकुंडी 1, हरणाकुंडी 2, पकड़िया पंचायत के पकड़िया, धोगाडिया, बकियाडीह, एवं महुआडंगाल. रानेश्वर प्रखंड के वृन्दावनी पंचायत के चुवापानी, बोड़ा 1, शादीपुर पंचायत के जयपहाड़ी टोला, सुखजोड़ा पंचायत के चरकुमिरदाहा, दिलकादी पंचायत के बिलराही, धनबासा पंचायत के धनबासा पाल टोला, एवं चापुरिया, आसनबनी पंचायत के आसनबनी 1, हरीपुर पंचायत के जामग्राम एवं राणाबांध. काठीकुंड प्रखंड के झिटरा, झिलीमिली, जोड़ायाम, पोखरिया, घासीपुर, मसनियां, तेसपरता, केन्दपहाड़ी, धावातांड़ एवं तेलियाचक केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें