बासुकिनाथ : साक्षर भारत अभियान के तहत चोरखेदा पंचायत भवन जरमुंडी में प्रेरकों को जिलास्तरीय दो दिवसीय अवासीय वीटी प्रशिक्षण दिया गया. जिले के मसलिया एवं जरमुंडी के प्रेरकों को जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्याम सुंदर सिंह ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. डीपीएम श्री सिंह ने बताया कि दुमका जिले में एक लाख बारह हजार लोगों को साक्षर कराने के लिए आकलन परीक्षा के लिए नामांकन किया गया है.
29 अगस्त 2015 के आकलन परीक्षा में 80 हजार 919 लोग शामिल हुए थे. जिले में छुटे हुए शिशिक्षुओं को आगामी 20 मार्च 2016 को शामिल कराकर साक्षर बनाने का आह्वान किया है. प्रखंड साक्षरता प्रबंधक सह केआरपी नारायण चंद्र महतो, घनश्याम बैद्य एवं उदय नारायण सिंह ने भी साक्षर भारत पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रशिक्षणार्थियों से बेहतर तरीके से जानकारी प्राप्त करने की बात कही. कहा : गांव में जाकर नवसाक्षरों को साक्षर करते हुए बेहतर शिक्षा दें.
बुनियादी शिक्षा, मुलभूत शिक्षा एवं इस अभियान से जुड़े विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. मौके पर दिनेश कुमार लेह, पंकज कुमार सिन्हा, कुसुम कुमारी, रंजु देवी, मो रफीज अंसारी, छवि मुर्मू, सुरेश प्रसाद साह, शिवनंदन महतो, जयदेव पंडित, अशोक झा, रिंकी कुमारी, मृणाल कांति, आचार्य रेणुका टुडू सहित दर्जनों प्रेरक गण मौजूद थे.