बासुकिनाथ : देवघर-दुमका मुख्य मार्ग टॉल टैक्स बैरियर, हरिपुर गांव के समीप बोलेरो (जेएच 04डी/6890) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे. गाड़ी सड़क पर से पलटी मारते हुए तीस फीट गहरे धान के खेत में चली गयी.
झाड़ी के कारण बोलेरो की गति कम हो गयी और यात्रियों को मामूली चोट लगी. ग्रामीणों के मदद से यात्रियों को बाहर निकाला सका. पुलिस ने बताया कि बोलेरो गोड्डा से दुमका जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी की गति काफी तेज थी. चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से हट गया और गाड़ी पलटी मारते हुए खेत में चली गयी.