Advertisement
दुमका का होगा समग्र विकास
दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा कि दुमका को उपराजधानी के अनुरूप विकसित किया जायेगा. कुछ बदलाव हुए भी हैं, जिसे जनता देख और महसूस कर रही है. जल्द ही सरकार यहां के लिए सिबरेज व ड्रेनेज सिस्टम को लेकर समीक्षा करेगी, ताकि इसका निदान निकाला जा सके. सीएम ने कहा कि अगले चार […]
दुमका : सीएम रघुवर दास ने कहा कि दुमका को उपराजधानी के अनुरूप विकसित किया जायेगा. कुछ बदलाव हुए भी हैं, जिसे जनता देख और महसूस कर रही है. जल्द ही सरकार यहां के लिए सिबरेज व ड्रेनेज सिस्टम को लेकर समीक्षा करेगी, ताकि इसका निदान निकाला जा सके. सीएम ने कहा कि अगले चार वर्षों में दुमका व संताल परगना ही नहीं झारखंड की तसवीर बदल जायेगी.
वहीं उन्होंने गांधी मैदान में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पल्स पोलियो का ड्रॉप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चक्र की विधिवत शुरुआत की. मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा अन्य अतिथियों में मंत्री डॉ लोइस मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी. इधर जिले के विभिन्न इलाकों में भी बूथों पर बच्चों को पोलियो का ड्राॅप पिलाया गया. जिले में दो लाख से अधिक शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो का ड्राॅप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
नशा आदिवासी समाज के लिए कोढ़
सीएम रघुवर दास ने कहा कि आदिवासियों को हड़िया दारु पिलाकर उनके वोट की राजनीति इस क्षेत्र में होती रही है. दारु पिलाकर उनकी नस्ल को, उनकी सोच को खत्म किया जा रहा है. दारु आदिवासी समाज के लिए कोढ़ है. उन्होंने नशा से मुक्ति पाने की अपील की. उन्होंने बताया कि जो गांव नशामुक्त होगा, वहां झगड़ा-फसाद भी नहीं होगा. ऐसे गांवों को सरकार एक लाख रुपये का इनाम भी देगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं नशामुक्ति के लिए आंदोलन छेड़ें. एनजीओ एवं एसएचजी भी इसमें आगे आएं.
सोच के साथ स्वच्छता अपनाने की अपील
सीएम ने लोगों से स्वच्छता अपनाने और अपने शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की. कहा कि सोच में परिवर्तन लाना जरूरी है. इस वर्ष हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 147वीं जयंती मनाने जा रहे हैं. उनके सपनों के अनुरूप स्वच्छ भारत हम उनके कदमों में दे. यह संकल्प लेना होगा.
तारापीठ से मलुटी के लिए चलेगी बस
सीएम ने कहा कि पर्यटन से राज्य की किस्मत बदली जा सकती है. इसलिए मलुटी जैसे पर्यटन स्थलों पर सरकार ध्यान दे रही है. तारापीठ से मलुटी तब जल्द ही बस चलेगी. बासुकिनाथ-देवघर को भी इससे जोड़ा जायेगा. बोधगया से भद्रकाली का भी टूरिस्ट सर्किट बनेगा. साहिबगंज में गंगा पुल के साथ-साथ बंदरगाह के शिलान्यास के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement