जामा : जामा थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत अंतर्गत गझंडा गांव में एक महिला की मौत साइकिल से गिरकर हो गई. यह घटना गझंडा गांव स्थित पुल के समीप घटी. मृतका सुमिता मरांडी (45) अपनी बेटी के साथ साइकिल पर सवार होकर मुंहजोबा जा रही थी. साइकिल मृतका की बेटी निरासा बास्की चला रही थी, अचानक पुल के पास असंतुलित हो जाने से उसकी मां गिर गयी. इससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी, इसके बाद उसे इलाज के लिए जामा ले जाया गया.
जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर महिला के पति रूसीलाल बास्की एवं अन्य लोग पहुंचे. उसने बताया कि वे लोग शामपुर झिलुवा में रहते हैं. उसकी पत्नी सुमिता मरांडी काफी समय से बीमार चल रही थी, जिसे मंगलवार को मुंहजोबा जानगुरू के पास ले जाया जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर जामा थाना पुलिस पहुंची और शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी. लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर, तब पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया.