दुमका : हंसडीहा थाना क्षेत्र में दुमका-भागलपुर मार्ग में चंद्रदीप के पास एक व्यवसायी से तीन लाख रुपये की लूट के मामले में उस पीक अप वाहन के चालक व खलासी की भी संलिप्तता थी, जिस वाहन से व्यापारी पश्चिम बंगाल के हयातनगर से अपने घर हंसडीहा वापस लौट रहा था. इन दोनों को पुलिस ने अपने तकनिकी तहकीकात के बाद धर दबोचा. इन्होंने अपनी संलिप्तता तो स्वीकार की ही, अन्य सहयोगियों का नाम भी उगल दिया,
जिन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. 11 फरवरी को उक्त व्यवसायी चालक सद्दाम अंसारी व खलासी अफजल अंसारी के साथ पिक अप वान में सवार होकर हंसडीहा लौट रहा था, तब चंद्रदीप-खसिया के पास अज्ञात मोटरसाईिकल पर सवार तीन अपराधकर्मियों ने पिक अप वैन को रोककर पिस्तौल का भय दिखाकर तीन लाख रुपये लूट लिया था. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लूटी गयी राशि से खर्चे के लिए चालक को 3300 रुपये व खलासी को 2100 रुपये मिले थे. दोनों के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि चालक-खलासी ने जिनका नाम उगला है, अनुसंधान की दृष्टि से अभी उसका नाम बताना संभव नही है. एसपी ने बताया कि व्यवसायी को लूटवाने में इन दोनो की अहम भूमिका थी. इन्हीं के सहयोग से लुटेरे रकम लूट पाने में सफल रहे थे.